झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई। झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई।
Trending
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया