झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई। झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई।
Trending
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द