झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई। झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट पिछले चार वर्षो से श्री शिव साई मित्र मंडल के तत्वाधान में कावड़ यात्री उज्जैन के लिये प्रस्थान करते आ रहे हे इस वर्ष भी कावड़ यात्री शिव सांई मित्र मंडल के तत्वाधान में आज उज्जैन के लिए रवाना हुवे कावड़ यात्री साई मंदिर से रवाना होकर झाबुआ चोराहे पहुचे जहा नगर के सरपंच सुखराम मेडा ने कावड़ यात्रियों के लिये अल्पआहार चाय आदि की व्यवस्था की ।कावड़ यात्रीयो को ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों महिलाओ ने नगर के बहार तक छोड़ा। ये कावड़ यात्री बुधवार शाम उज्जैन पहुचकर मंहाकाल बाबा का जलाभिषेक करेंगे रायपुरिया से कावड़ यात्री के रवाना होते समय इंद्रदेव भी कुछ देर के लिए प्रसन हुवे । इस अवसर पर रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठोर सचिव मोहन मावि रोजगार सहायक राजेन्द्र साल्वी जनपद सदस्य शम्भू पाठक नागरिक शिवा टेलर गुड्डू भाई मोनू कुस्वाह जग्गू दादा राधेस्याम पंडित नाना भंडारी एवं बनी के सरपंच राजू गणावा बनी सचिव तोलसिंह निनामा आदि मौजूद रहकर कावड़ यात्रियों को उज्जैन के लिए विदाई दी गई।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया