स्वदेशी जागरण मंच ने प्रारंभ किया ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

- Advertisement -

झाबुआ Live Desk
स्वदेशी जागरण मंच जिला झाबुआ ने अपने वरिष्ठ साथी स्व श्री रुस्तमजी चरपोटा की स्मृति में झापादरा ग्राम जाकर ग्रामीणजनों को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी की जानकारी देकर मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समय-समय पर साबुन से हाथ धोने का आव्हान कर ग्रामीण जनों को जागरूकता का संदेश दिया | उपस्थित सभी बुजुर्ग ग्रामीण जनों से बच्चों को समझाइश देकर घर में ही रहने एवं कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाने की बात कही | इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री बालू भाई चरपोटा स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक श्री दिलीप जोशी प्रांत उपाध्यक्ष श्री मदन वसुनिया श्री करण भूरिया श्री अनिल पोरवाल श्री राकेशजी श्री गजेंद्र चरपोटा सहित संगठन की कार्यकर्ता मौजूद थे
# अभियान की शुरुआत वनेश्वर हनुमान मंदिर फुट तालाब पर मंदिर के ट्रस्टी एवं समाजसेवी श्री पप्पू सेठ की उपस्थिति मे कष्टभंजन श्री हनुमानजी को मास्क अर्पित कर उनसे मानव से हुई समस्त भूलो को क्षमा कर कोरोना महामारी से संपूर्ण भारत के नागरिकों की रक्षा करने की प्रार्थना की गई |
इसके पश्चात वहां उपस्थित साधु-संतों बच्चों एवं दर्शनार्थियों को मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं घर रहकर ही भगवान की भक्ति आराधना करने का आह्वान किया |