श्री राम चरित्र कथा एवं श्री राम महायज्ञ का आयोजन होगा, धर्म रक्षक सेवा समिति के नेतृत्व में निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

May

धर्म रक्षक सेवा समिति के नेतृत्व दिनांक 02 मार्च को भव्य कलश यात्रा कालीदेवी से रोटला प्रतिवर्ष  अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री राम चरित्र कथा एवं श्री राम महायज्ञ दिनांक 02 मार्च से 08 मार्च तक भगवान श्री राम चरित्र कथा एवं श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें व्यास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य श्री 1008 स्वामी श्री प्रणवानंद महाराज वृंदावन और स्वामी श्री कानूराम महाराज सेमलिया धाम की उपस्थित रहेंगे।  भव्य कलश यात्रा दिनांक 02 मार्च को कालीदेवी मां कालिका माता मंदिर से रोटला कथा स्थल तक निकाली जाएगी जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकार अनिल  निनामा , बबलू भाई गणावा निमाड़ क्षेत्र भव्य कलश यात्रा में विशेष अतिथि गण उपस्थित रहेंगे आयोजक धर्म रक्षक सेवा समिति के संस्थापक वालसिंग मसानिया , सह संयोजक केशर सिंह भूरिया एवं रोटला ग्राम के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा में सनातन परंपरागत संस्कृति के अनुसार तीर कामठी ढोल मंडल के साथ विशेष झांकियां आकर्षित केंद्र रहेगा। कथा स्थल में आकर्षित केंद्र यज्ञशाला रहेगी सनातन धर्म प्रेमी जनता को भव्य कलश एवं श्री राम कथा में भव्य आयोजन का सहभागी होकर लाभ प्राप्त करे।