जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत का ब्रेन का सफल ऑपरेशन हुआ, डॉक्टर्स के अनुसार विधायक श्रीमती रावत अब खतरे से बाहर है

- Advertisement -

अलीराजपुर Live desk

अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत कल शाम करीब रात 8 बजे अपने गृह ग्राम कानाकाकड में खाना खाते समय बेहोश होकर कुर्सी से जमीन पर गिर गईं थीं। उन्हें तत्काल उदयगढ़ उपचार हेतु ले जाया गया। यहा हालत बिगड़ती देख दाहोद (गुजरात) के रिदम हॉस्पिटल इलाज हेतु ले गए। यहां पर डॉक्टर की टीम ने रावत की सीटी स्कैन रिपोर्ट में उन्हें ब्रेन में रक्त स्त्राव की स्थिति एवं हालत गंभीर होते देख तत्काल बड़ौदा इलाज हेतु रेफर किया। बड़ौदा में एड़ी क्योरा हॉस्पिटल में विधायक रावत का सफल ब्रेन का ऑपरेशन हुआ, जो करीब 4 घँटे चला। डॉक्टर्स ने रावत की हालत खतरे से बाहर बताई है रावत के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तत्काल दाहोद पहुँचकर डॉक्टरों से चर्चा की। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह लगातार बड़ौदा में चिकित्सकों से विधायक रावत के स्वास्थ्य की अपडेट ले रहे है.. उधर बड़ौदा मे ही मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और हालात की जानकारी ली .. उधर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी लगातार विधायक सुलोचना रावत की तबीयत को लेकर अपडेट लेते रहे .. विशाल रावत भी भोपाल से सीधे बड़ौदा पहुंच गये है जिले से 2 चिकित्सक बीएम उदयगढ़ डॉक्टर अमित दलाल एवं डॉक्टर राज गर्ग भी साथ हैं .. उधर सर्जरी के बाद डाक्टरों को 10 से 12 घंटे में सुलोचना रावत के होश में आने की उम्मीद है।