चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खवासा इकाई ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने धरने के बाद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नाम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल राठौर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में संगठन ने मांग रखी कि खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक के अभाव में मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। संगठन के सदस्यों ने बताया कि बीएमओ डॉ अनिल राठौर ने उन्हें जल्द ही चिकित्सक की पदस्थापना करने का आश्वासन दिया है। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर यहां डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। धरने में संगठन के जिला संयोजक प्रताप कटारा, जनजाति कार्य प्रमुख सुनील डामोर, विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई अध्यक्ष विकास भूरिया, विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष साहिल मालवीय, मनीष सेन, अंकित पाटीदार, अंकित कहार आदि उपस्थित थे। इस संबंध में बीएमओ डॉ अनिल राठौर ने बताया कि उच्च अधिकारी से बात हुई है बहुत जल्द खवासा में चिकित्सक की व्यवस्था करवा दी जाएगी।