गरीबों की लाइफ लाइन दोडेगी 27 फरवरी से ; देखिऐ नया समय क्या होगा

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया @ बामनिया

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पडी गरीबों की लाइफ लाइन दाहोद – उज्जैन मेमु ट्रेन अब 27 फरवरी से फिर से पटरी पर दोड़ सकती है हालांकि रेल्वे ने अभी औपचारिक रुप से इसका एलान नही किया है लेकिन हमारे सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन दाहोद मेमू एवं दाहोद वडोदरा मेमू अपने नए रूप में दिनाँक 27/02/2021 से पुनः शुरू हो रही है ! आने जाने के समय मे कुछ परिवर्तन किया गया है ! आगामी आदेश तक नवीन नंबरों से चलेगी एवं गाड़ी पूरी रिजर्व रहेंगी ! यह ट्रेन उज्जैन से सुबह 05.30 बजे चलकर 06.55 बजे नागदा, नागदा से 07.10 बजे चलकर 08.10 बजे रतलाम पहुँचेगी,रतलाम से 08.20 पर चलकर 09.15 बजे बामनिया, 10.03 बजे मेघनगर 10.45 बजे दाहोद पहुँचेगी ! दाहोद से मेमू शाम 17.25 बजे चलकर, मेघनगर 17.54 बजे, बामनिया 18.35 बजे, रतलाम 19.40 बजे पहुँचेगी ! रतलाम से 19.50 बजे चलकर नागदा नागदा 20.45 बजे पहुँचेगी ! नागदा से 20.55 बजे चलकर उज्जैन 22.20 पहुँचेगी ! गाड़ी के समय मे त्रुटि संभव है ! यात्रा करने से पहले समय की जाँच कर ले !