कल्याणी बोरवेल द्वारा हनुमान मंदिर पर किया निःशुल्क बोरवेल

- Advertisement -

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया
धर्म के प्रति सेवा की इच्छा जागृत होने पर मनुष्य सेवा कार्य अनवरत किया करता है। उक्त बात श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर बामनिया पुजारी कैलाशचंद्र तिवारी द्वारा बोरवेल उत्खनन के समय बोली,
बामनिया श्री मंशापूर्ण खेडापति हनुमान मंदिर पर पानी की समस्या रहती थी जिसकी जानकारी कल्याणी बोरवेल संचालक गोपाल वैरागी को हुई तब उन्होंने मंदिर समिति से संपर्क कर निःशुल्क बोरवेल करवाने को कहा,जो बोरवेल शनिवार को खनन किया गया । इस अवसर पर कल्याणी बोरवेल संचालक गोपाल वैरागी,मंदिर पुजारी कैलाशचन्द्र तिवारी,नगीन भाई पटेल,भेरूलाल पाटीदार,संजय मखोड़, कमलेश पटेल, एवं सचिन कटकानी उपस्थित थे ।