आरीफ हुसैन
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। मध्य प्रदेश वन निगम मंडल के अध्यक्ष बने पर माधौसिंह डावर का नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डावर को पार्षद इशाक मकरानी, डॉक्टर रियाज़ शेख व मुस्लिम समाज द्वारा काजू बादाम से तोला गया। जुलूस का नगर के हर एक चौराहे पर फूल माला से स्वागत कर फल फ्रूट से तोला गया।

हर समाज ने माधु दादा का स्वागत कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व भाजपा सरकार का आभार माना। जुलूस में नगर वासियो के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस एक भव्य विशाल यात्रा में तब्दील हो गया। जुलूस की शुरुआत दाहोद रोड बेरियर से हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए आज़ाद स्मृति मंदिर पहुंची। जहां डावर ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया। जुलूस आजाद ग्राउंड पहुचकर समाप्त हुआ।
