साहब एक बार अपनी पार्टी के बागी पर भी शिकंजा कस जाते, तब जाकर तो पार्टी की प्रत्याशी जीतेगी

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जगह-जगह पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जन सभाए की जा रही है। पर भाजपा पार्टी के वार्ड क्र. 8 के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी को हराने में पार्टी के मण्डल महामंत्री ही लगे है। 

मुख्यमंत्री चौहान के भाषण के दौरान उनके पीछे कुर्सी पर बैठे बागी नेता हुजैफा असद।

भाजपा के प्रत्याशी को हराने में अगर कोई छोटा कार्यकर्ता होता तो पार्टी के दिए हुए पद और पार्टी से निष्कासित कर दिया जाता। आपको बता दे कि सीएम चौहान जब आज़ाद नगर राम मंदिर चौराहे पर सभा को संबोदित कर 15 पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे थे तब उन्ही की पार्टी के बागी मण्डल महामंत्री हुजैफा असद सीएम के ठीक पीछे बैठे नजर आए। जब सीएम ने वार्ड 12 के समर्थन में बोहरा समाज के व कुछ अन्य लोगों ने भाजपा में स्वागत किया गया तब भी बागी भाजपा महामंत्री कई नेता की मौजूदगी में उनके सामने खड़े थे पर किसी के द्वारा आपत्ति जाहिर नही की गई। जबकि मंच पर प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव, जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, चुनाव प्रभारी मुकामसिंह किराड़े सहित और भी कई नेताओ की उपस्थिति रही। किसी को भी बागी नेता नजर नही आए। बागी नेता की धर्मपत्नी वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी सोफिया असद चुनावी मैदान में है ये सभी को पता होने के बावजूद सीएम के मंच पर बागी नेता को एंट्री देकर बैठाया गया। लेकिन क्या करे पार्टी के लिए तो बागी नेता अनमोल नगीना जो है, उन्हें पद और पार्टी से निकालने पर अंधेरा जो हो जाएगा, भले ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी हार जाए। पार्टी के एक मुस्लिम महिला के हार जाने से क्या फर्क पड़ता है।

सीएम बोहरा समाज द्वारा समर्थन देने पर स्वागत किया, इस दौरान बागी नेता मंच पर खड़े थे।

ऐसी ही चुनावी हलचल खबरों के लिए बने रहे झाबुआ-अलीराजपुर लाइव के साथ…