वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूल को मिली आठ कमरों की स्वीकृति

- Advertisement -

आरीफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि निर्मला डावर अध्यक्ष नगर परिषद ने किया। डावर ने छात्राओं से कहा कि बच्चों को वार्षिकोत्सव का वर्ष भर इंतजार होता है। सभी छात्राएं कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

सहायक आयुक्त डामोर ने संस्था के लिए आठ कमरों की स्वीकृति भी प्रदान की

विशेष अतिथि जेएस डामोर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अलीराजपुर ने छात्राओं को विशेष प्लानिंग कर परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा। डामोर ने संस्था के लिए आठ कमरों की स्वीकृति भी प्रदान की। मनीष शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष ने छात्राओं को वार्षिकोत्सव में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पत्रकार यशवंत जैन ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाएं। प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां की जानकारी दी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र बैरागी ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। प्रथम दिवस सुगम संगीत, प्रश्न मंच, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग तथा खेलकूद हुए। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्राओं ने एकल, युगल, सामूहिक डांस और लघु नाटिका की आकर्षक प्रस्तुत दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए नगर के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओ के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक डावर ने पुरुस्कार वितरण किए

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डावर ने छात्राओं को अभी से अच्छी पढ़ाई करते हुए पचहत्तर प्रतिशत से अधिक अंक लाने के लिए कहा ताकि उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए रुपए 25000 प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का संचालन लालसिंह बामनिया द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने मे छात्रा परिषद की दर्शना राठौर, पलक राजेश, रितिका बुधा, प्रियंका सरदार, मनीषा बसंत, सीमा शंभू, श्रेया जितेंद्र, नौशीन इरफान, मारिया मन्नान, कृतिका महेश, कृति विशाल, अंजलि बाबू, आरजू कमल और अनम शेख एवं स्टाफ के राहुल खेरिया, सुनील बैरागी, निर्मला कनेश, राहबाई कलेश, ललिता चौहान, ममता वाणी, राधा बघेल, वंदना बारिया, बतुल सैफी, रेनू त्यागी, पुष्पा भूरिया, क्रांति डावर, शरीफ शेख, अरविंद हाड़ा, दर्शना गुप्ता, सुनीता डावर, योगिता चौहान, सुषमा बारिया, गीता बारिया, सुंदर पठान, कुंवरसिंह मंडलोई, नानिया बामनिया, राजेंद्र खरत, कृष्णाबाई रावत, मदनसिंह मावी, विक्रमसिंह चंगोड़, लीलाबाई मुजाल्दा का सराहनीय योगदान रहा।