वन विभाग ने खेर की लकड़ी भरकर ले जा रही पिकअप वाहन पकड़ा, आरोपी फरार

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

वन विभाग की टीम ने सोमवार-मंगलवार रात्रि 1 बजे के दरमियान छोटी पोल बरझर फाटक पर खेर की लकड़ी से भरी पिकअप वाहन पकड़ा। आरोपी मोके से फरार हो गया।

जंगल से खेर की लकड़ी भर कर ले जाई जा रही पिकअप वाहन पर नंबर प्लेट डबल लगाई हुई है। दो नम्बर के काम में इन वाहनों का उपयोग किया जाता है। तस्करों द्वारा अक्सर चकमा देने के लिए ऐसे अथकंडे अपनाए जाते है। जप्त पिकअप वाहन जिसके नम्बर जीजे 13 टी 1708 ओर दूसरी लिखे हुए नम्बर एमपी 45 जी 1530 लिखे पाए गए। खेर की लकड़ी के भीवनच धाम मिलते है क्योंकि यह कत्था बनाने के काम में आती है। कार्रवाई एसडीओ मनीषा पुरवार और रेंजर रितिका यादव के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई में वन परिक्षेत्र आज़ाद नगर की टीम जिसमे किशन सिंह बारिया प.स.भाबरा, वन चौकी प्रभारी प.स.कदवाल नुरला चौहान, बेरियर प्रभारी बसंत चौहान, केशरसिंह बघेल प.स.भा.2 कदवाल, धरेंद्रसिंह चौहान, भीमसिंह कनेश के द्वारा वाहन को जप्त कर रेंज आफिस आज़ाद नगर लाया गया। जहां वैधानिक करवाई की जा रही है।