मुस्लिमों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, राष्ट्रपति से की मॉब लीचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर
चंद्रशेखर आजाद नगर में आज मुस्लिम पंच शहर चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा चंद्रशेखर आजाद नगर को सौंपा। चशे आजाद नगर की दोनों मस्जिदों में जुम्आ की नमाज अदा करने के बाद सदर फिरोज खान व साबिर खान की मौजदूगी में महाममहिम राष्ट्रपित के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। मुस्लिम पंच द्वारा बताया गया कि झारखंड में हुई निंदनीय घटना तबरेज अंसारी को मॉब-लीचिंग द्वारा पीट-पीटकर मार दिया गया। इस तरह का आचरण देश में अल्पसंख्यकों के साथ मॉब-लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी है। ऐसे में यह जरूर है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए नया कानून बनाया जाए। इस अवसर पर मुसलमानों ने महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। वह इस संबंध में एक कानून बनाया जाए, जिससे देश में लॉब-लीचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगे। वहीं तबरेज अंसारी को रात भर पीटने वाले और घटना को हल्के में लेते हुए कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की की मांग मुस्लिमों ने अपने ज्ञापन में कहीं। इसके साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें आरोपी बनाया जाए मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा दिया जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा को टीआई पीके मुवेल की मौजूदगी में सौंपा गया।

)