भाजपा जोबट उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने किया जनसंपर्क

- Advertisement -

आरिफ हुसैन@ चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
जोबट विधानसभा उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत व नगर परषिद अध्यक्ष निर्मला डावर ने आज़ाद नगर में घर – घर जाकर जनसम्पर्क कर जनता से 30 अक्टूबर को फूल का बटन दबाकर वोट डालने की अपील की।
जनसम्पर्क में सुलोचना रावत के समर्थन में अध्यक्ष निर्मला डावर ने यह कहा-
नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर ने बताया कि जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी गरीबो के हित मे काम करने वाली सरकार के साथ है। चाहे वो किसी भी वर्ग का हो सभी को लाभ मिले ऐसी गरीबो को लाभ देने वाली केंद्र में नरेंद्र मोदी व मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाए चाहे वो सम्बल योजना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, युवाओ के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी कई योजनाएं जिसका लाभ लोगो को मिला है।
जनसम्पर्क के दौरान यह कहा भूपेंद्र डावर ने-
जनसम्पर्क में भूपेंद्र डावर ने बताया कि जो प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीबो के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं जो चलाई जा रही थी वो केवल 15 महीने वाली कांग्रेस सरकार ने गरीबो को मिलने वाली जो योजनाए थी उन्हें बन्द कर दी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा फिर से चालू की जाएगी। चाहे वो कपिल धारा योजना के अंतर्गत बनाए गए कुए, चाहे वो गरीब महिलाओं को फ्री में बाटे गए प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर इन्ही योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जा रहे है। भारतीय जनता पार्टी जनता का प्रदेश व देश का विकास करने वाली पार्टी है। हमे पूरा विश्वास है कि 30 अक्टूबर को जनता जोबट विधानसभा भाजपा की प्रत्याशी सुलोचना रावत के पक्ष में मतदान करेगी और भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।
जनसम्पर्क में जोबट उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, कूका भाई नलवाया, भूपेंद्र डावर, नरेंद्र परमार, भूपेंद्र चौहान, जितेंद्र राठौड़, संतोष राठौड़, आकिब खान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।