बिजली की आंख मिचौली के चलते किसान, आम जनता परेशान

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर
चशे आजाद नगर भाबरा क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से आम जनता तो परेशान है, लेकिन इस बिजली कटौती ने किसानों को दोहरी मुसीबत में डाल दिया है। बिजली कब चली जाएगी इसका कोई टाईम टेबल नहीं होने से इस अघोषित विद्युत कटौती से सभी हालाकान है। आलम यह है कि अब बिजली दस-बीस मिनट नहीं बल्कि एक से दो दो घण्टे दिन में चार पांच बार काटी जा रही है। परन्तु प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों के नेता भी अघोषित बिजली कटौती को लेकर चुप्पी साधे हुए है। दोनो दलों के नेता चुनाव परिणाम के चक्कर मे बिजली कटौती का पता होने के बाद भी खामोश बैठे हैं। ऐसे में आम जनता से लेकर किसान काफी परेशान है। किसानों को खेत में पानी फेरने को लेकर किसानों को खेत में पानी फेरने के लिए मोटर स्टार्टर पर रात दिन बिजली के इन्तजार में है। । समाचार लिखे जाने तक गुल हुई बिजली का क्षेत्र की जनता बिजली वापस आने का इंतजार कर रही है। दीपावली रोशनी का पर्व है और ऐसे में त्योहारी सीजन में बिजली कटौती से लोग परेशान है।