नीट परीक्षा के लिए शासन स्तर पर विद्यार्थियों को इन्दौर के लिए तीन बसों से किया रवाना

- Advertisement -

आरिफ हुसैन@आजाद नगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर नीट परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए शासन द्वारा चन्द्रशेखर आज़ाद नगर से इन्दौर के लिए तीन बस वाहनों की व्यवस्था की गई। खण्डशिक्षा अधिकारी डुंगरसिंह सोलंकी ने बताया कि नीट की परीक्षा के लिए आज़ाद नगर तहसील से 21 बालक, 62 बालिकाए ओर, 34 पालको के साथ 5 शिक्षको को वाहन प्रभारी बनाए गए है। वही इन्दौर में छात्रों को मल्हार आश्रम में और बालिकाओं को पोलोग्राउण्ड में रुकने की व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के चलते बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने और उत्क्रष्ट विद्यालय के प्राचार्य नीलेश शाह व हेमन्त गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाइश दी गई की आप लोग परीक्षा देते समय मुह पर मास्क जरूर लगाए और शोसल डिशटेन्स का पालन करे। दो वाहनों में छात्राओं को बैठाया गया। एक वाहन में बालक छात्रों को बैठाकर इंदौर नीट की परीक्षा के लिए रवाना किया गया है।