आगामी त्योहार व सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या का आने वाले फैसले को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

थाना आज़ाद नगर के प्रांगण में सुबह 11 बजे आगामी त्योहारों के चलते अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, थाना प्रभारी कैलास बारिया, सीएमओ इकबाल मंसूरी, बिजली विभाग से अशोक कुमार, आर. दिलीप चौहान, आर. मुकेश अमलियार उपस्थित थे। एसडीएम अखिल राठौड़ ने नगरवाशियो से अपील की शोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करे जिससे किसी की धार्मिक भावनाओ को ठेश पहुचे। आपसी भाईचारे औऱ सद्भावना के साथ अपना त्योहार मनाए ओर नगर में शांति बनाए रखे। थाना प्रभारी कैलास बारिया ने आगामी त्योहार को लेकर सभी नगरवासियो से अपील की मुस्लिम समाज का दिनांक 10 नवम्बर को ईद मिलादुन्नबी के मोके पर जुलूस निकाला जाएगा, और बोहरा समाज का जुलुस 9 नवम्बर को मनाया जाएगा त्योहार और सुप्रीम कोर्ट से आने वाले अयोध्या के फैसले को लेकर आज शांति समिति की बैठक का आयोजन रखा गया। आप लोग अपना त्योहार शांतिपूर्ण ओर अच्छे से मनाए। नगर में कुछ भी घटना होतो तत्काल पुलिस को सूचना दे और घटना का वीडियो जरूर बनाए। अगले कुछ हफ़्तो में अय्योधिया का फैसला आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आए उसे माने स्वीकार करे। आपसी सहयोग मानवता  एकता ओर भाईचारा बनाए रखे पुलिस का पूरा सहयोग करे। अफवाओं पर ध्यान ना दे और कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करे फारवर्ड करने ओर शेयर करने वाले पर कार्यवाई की जाएगी। बैठक में मोजूद हुसैनी मस्जिद सदर फिरोज खान, मदन डावर, राजू जायसवाल, अजय जायसवाल, मनीष शुक्ला, उजेफा असद, मोंटी डावर, इकराम, दिलीप भूरिया, कपिल शोनी, भूपेन्द्र चौहान, नितिन शाह, एहमद खान, ईशाक मकरानी, अबदुल्ला खान, अरबाज (बबलु), सईद मकरानी, आदिल शेख आदि नगर के गणमान्य उपस्थित थे

 

)