अलीराजपुर-दाहोद मार्ग के बनने से पहले शुरू हुआ विरोध; जयस ने इस मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

आरिफ हुसैन@ चंद्रशेखर आजाद नगर
आम्बुआ से चन्द्रशेखर आज़ाद नगर होते हुए दाहोद गुजरात इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़क जो कि आज़ाद नगर शहरी क्षेत्र होने के कारण ग्राम भावटा से पोचीईमली, बिलझर होते हुए ग्राम काल्यावाव बायपास निकाला जाएगा। जिसको लेकर जयस संगठन ने ग्रामीणों के साथ आज़ाद नगर भाबरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत ने बताया कि हमारे ग्रामीण आदिवासियों की एक मात्र जीवन यापन करने वाली किसानो की जमीन जो कि बहुत कम है जिससे वह खेती कर अपना घर बच्चे परिवार का पालन पोषण कर रहे है। ऐसे में अगर उक्त जमीन से होकर अगर बायपास निकाला जाएगा तो गरीब किसान अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ परिवार का पालन पोषण कैसे करेगा। वैसे तो एक तरफ प्रदेश की सरकार गरीब आदिवासी के हित की बात करती है। दूसरी ओर हमारे गरीब आदिवासियों की जमीन से होते हुए बिना सर्वे कराए मैप जारी कर दिया। जिससे आदिवासी गरीब परिवार जमीन हीन होने से पालन पोषण में बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता। अगर हमारी मांगे पूरी नही होने पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।