किसान नगरसिंह की बेटियों कर रही ग्राम का नाम रोशन, अनिता ने हायर सेकंडरी में पाया अव्वल मुकाम

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

चंद्रशेखर आजाद नगर| प्रतिभा अनुकुल परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती | यह बात उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा आरती अजनार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले स्तर पर गणित विज्ञान विषय से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर साबित कर दिया | आरती ने बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक के साथ सभी विषय में विशेष योग्यता हासिल की हैं|आरती की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो आरती के माता-पिता मूलतः ग्राम कालूवाट एक लघु कृषक होकर मजदूरी का कार्य करते हैं |परिवार में आरती के अतिरिक्त चार बहनें व एक भाई हैं| आरती के पिता है नगर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी पूजा अजनार वर्तमान में बीटेक पूर्ण कर एमटेक के लिए इंदौर के पटेल इंजीनियर कॉलेज में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रही हैं| उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई हेतु स्वयं अनपढ़ हो कर भी दृढ़ संकल्पित हैं| वे कहते हैं कि अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा भी पूर्ण करवाएंगे| आरती के पिता ने बताया कि हाल ही में कोरोना माहमारी के डर भरे माहौल में बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020-21 के तहत उनकी छोटी बेटी आरती ने गणित विज्ञान विषय से जिले में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उनकी उम्मीदों को नई ऊर्जा दी हैं| आरती साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रिसर्च कार्य में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहती हैं, जिसे पूरा करने के लिए यदि शासन से मदद मिलती हैं तो ठीक अन्यथा उसके अध्ययन हेतू कॉलेज की फीस भरने के लिए शिक्षा ऋण लेकर भी आरती की उच्च शिक्षा पूर्ण करवाएंगे|
आरती की प्रतिभा व पिता के जज्बे को देखकर खंड शिक्षा अधिकारी डीएस सोलंकी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य निलेश शाह एवं विद्यालय स्टाफ ने आरती को बधाई देते हुए आश्वस्त किया है कि वह आरती की आगे की पढ़ाई के लिए यथासंभव जो भी मदद होगी वे करेंगे| सभी ने आरती के उज्जवल भविष्य की कामना की|