33केवी विद्युत लाइन का कल से मेंटेनेंस शुरू, तीन दिन तक सुबह से दोपहर तक बंद रहेगा विद्युत प्रदाय।

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जिला झाबुआ के पारा क्षेत्र के कनिष्ठ यंत्री ने आज प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि 20 से 22 सितम्बर तक पारा सहीत कालीदेवी के ग्रामीण अंचल मे उच्च दाब 33 केव्ही विद्युतलाईन के फिडरो पर मेन्टनेंस का कार्य प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किया जावेगा। अतः करिब 4 घण्टे के लिए क्षेत्र मे विद्युत सप्लाय बंद रहेगा।  पारा क्षेत्र के विद्युत वितरण कम्पनी के कनिष्ठ यंत्री सुनिल मडलोई ने प्रेस नोट जारी कर विद्युत उपभोक्ताओ सुचना देते हुवे बताया कि 20 सितम्बर को पारा के ग्रीड से निकलने वाले गांव के फिडर पर मेन्टनेंस कार्य किया जावेगा। वही 21 सितम्बर को कालीदेवी के अर्न्तगत बडी हेडी ग्रीड से निकने वाले फिडरो पर व 21 सितम्बर को पारा से निकलने वाले फिडरो पर संधारण व मेन्टनेंस कार्य किया जावेगा। इस दोरान तीन दिन तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक करिब 4 घण्टे विद्युत सप्लाय बंद रहेगा।

 

)