30 अक्टूबर को आलीराजपुर में होगा छोटा उदयपुर-धार रेलवे लाईन का शुभारंभ, यह शख्सीयत दिखाएगी हरी झंडी

- Advertisement -

फिरोज खान। आलीराजपुर
आजादी के 72 साल से आदिवासी अंचल आलीराजपुर ट्रैन का इंतजार कर रहा है और उसका इंतजार 30 अक्टूबर की दोपहर को खत्म होगा। जब क्षैत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर दोपहर 3 बजे छोटा उदयपुर से आलीराजपुर यात्री ट्रैन को हरी झंडी दिखाएंगे।

गौरतलब है कि इस ट्रैक के और ट्रैन की सारी टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है तथा पूरे ट्रैक को सुरक्षा मानको पर खरा पाया गया है। जिसके बाद से ट्रैन शुरू की जानी थी, लेकिन झाबुआ उपचुनाव के चलते झाबुआ सहित आलीराजपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसके चलते ट्रैन का शुभांरभ नही हो पाया, लेकिन अब आदर्श आचार संहिता 27 अक्टूबर को समाप्त हो रही है इसके बाद अब पश्चिमी रेलवे ने 30 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है।

पहले कोशिश की जा रही थी इसका शुभारंभ कोई रेल राज्य मंत्री यहां आकर करे, लेकिन अब रेलवे ने सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करने का फैसला किया है। क्षैत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर 30 को 2 बजे आलीराजपुर पहुंचेंगे और 3 बजे सेजा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर यात्री ट्रैन को छोटा उदयपुर होते हुए बडौदा के लिए रवाना करेंगे।