26.57 लाख की लागत से बनने वाले कन्या आश्रम का अंतरसिंह आर्य ने किया भूमिपूजन

- Advertisement -

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
हमारा जिला आज से 14 वर्ष पूर्व जो स्थिति थी वह बहुत ही दयनीय एवं अविकासशील थी। मगर क्षेत्र के लोगों ने जब से भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया है तब से लगातार इस जिले की उन्नति पर सरकार और प्रशासन लगातार उन्नति की ओर ले जा रही है। साथ बालक-बालिकाओं को शिक्षा एवं अन्य सुविधा देकर शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने मे सफल प्रयास कर रही है। साथ किसानों एवं पशुपालन, मछली पालने एवं उससे जीवन व्यापन करने के लिये लोन सुविधा उपलब्ध करवा रही है, जो गरीब तबके जो बेघर बार थे उन्हें मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास देकर आशियाना दिया है । यह बात विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही है। उनके पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नही है। हम और हमारी सरकार विकास पर विश्वास रखती है। यह बात पशुपालन एवं मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास एवं कुटीर उद्योग तथा पर्यावरण मंत्री अंतरसिह आर्य ने 500 सीटर कन्या परिसर एवं छात्रावास का समदनी फलिया आम्बुआ में भूमिपूजन के अवसर पर कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा अनिता चौहान, विधायक माधौसिंह डावर, नागरसिह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला भूरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, जिला पंचायत सदस्यगण इंदरसिह चौहान, युवा मौर्चा जिलाध्यक्ष अभीजितसिंह डावर, जनपद सदस्य अंतरसिह रावत, सरपंच वर्षा रावत, पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, विकास माहेश्वरी एबोहरा समाज के जनाब हुसैन बदरी, वाली मुल्ला शब्बीर हुसैन आदि उपस्थित थे।