राष्ट्रीय बालिका दिवस पुलिस ने जागरुकता दिवस मनाकर किया जानकारी से रूबरू

- Advertisement -

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस थाना आम्बुआ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष मे स्थानीय सामुदायिक सभाकक्ष मे महिला सशक्तिकरण जन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित की गई, इसमें मास्टर ट्रैनर एडवोकेट सुधीर जैन ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एसडीओपी मोहनलाल पुरोहित, थाना प्रभारी विकास कपीश, ब्लड डोनेशन ग्रुप अध्यक्ष बृजेश खंडेलवाल ने सहभागिता की। कार्यक्रम में जैन ने बताया कि कानून जिसमे लैंगिग अपराधों से बालको सरक्षंण अधीनियम किशोर न्याय अधीनियम 2015 व घरेलू हिंसा मे महिला संरक्षण अधिनियम 2005 पर विशेष समझाइश दी। एसडीओपी पुरोहित ने कहा कि पुलिस समाज की सबसे बड़ी सहयोगी है, सबसे पहले मुसीबत में पुलिस ही सहयोग करती है। यातायात के नियमों की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि नाबालिगबच्चों को वाहन चलाने न दे, यह कानून की दृष्टि से अपराध की श्रेणी में आता है। थाना प्रभारी कपीश ने स्वागत भाषण मे उपस्थित बालिका और महिलाओं से कहा कि नारी शक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है। पुरूष या अपराधी उन्हे परेशान करता है तो आप संबंधित पुलिस थाने पर उसकी सूचना दो हम ऐसे लोगों को सही सबक सिखाएंगे। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला कनेश खरखड़ी एवं सैना चौहान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश खंडेलवाल ने व आभार शंकरलाल रावत ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने मे एएसआई शंकरलाल रावत, अफजल खां, प्रधान आरक्षक अखिलेश का सराहनीय सहयोग रहा।