21 जून टीकाकरण महाअभियान के तहत थांदलारोड-नोगांवा मेंभी होगा वैक्सीनेशन

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
कोरोना महामारी को हराने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 21 जून सोमवार को टीकाकरण महाअभियान के तहत गांव व शहरों में जगह-जगह वेक्सिनेशन केंद्र बनाए गए हैं, उसी के तहत पहली बार थांदलारोड नौगांवा में भी वन कन्या आश्रम नौगांवा को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है, जहा 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जावेगी। वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से लगना शुरू होगी, वैक्सीनेशन के लिए सभी को अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नही है ओर जिनको पहले डोज के 84दिन हो गए है वह भी आकर दूसरा डोज लगवा सकते है। साथ ही नौगांवा संकुल को वैक्सीन के कुल 200 डोज उपलब्ध कराए गए हैं जिसमे 150 डोज नोगांवा ओर 50 डोज सजेली मालजी साथ में लगेंगे, इसलिए सभी समय पर वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर वैक्सीन लगावे और कोरोना से अपने आप को बचाए ओर दुसरो को भी वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे, क्योकि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय वेक्सीन है इसलिए किसी के भी बहकावे में ना आवे ओर जल्द से जल्द वेक्सीनेसन केंद्र पहुचकर वेक्सीन लगवाए।