12 लाख की लागत से बनेगा टीनशेड का नया सब्जी मार्केट

- Advertisement -

इरशाद खान, बरझर
रझर नाबार्ड प्रायोजित ग्रामीण हाट विकास द्वारा ग्राम पंचायत बरझर के मुर्गीबाजार में बन जा रहा है। नया सब्जी मार्केट नया सब्जी मार्केट बनने से ग्रामवासियों को मिलेगा ट्रैफिक की परेशानियों से निजात मिल जाएगी। नाबार्ड सीजीएम भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक एसके बंसल ने निर्माण कार्यों का गेती चलाकर भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि अब तक सब्जी मार्केट गांव के बीच में ही लगता था रोड के दोनों ओर सब्जी बेचने वालों व थैलागाडिय़ों से गांव का मुख्य मार्ग घिरा रहता है इसका खामियाजा राहगीरों व वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम में फंसे रहकर भुगतना पड़ता था।
नाबार्ड प्रायोजित ग्रामीण हाट विकास के द्वारा मुर्गी मार्केट में 12 लाख की लागत से बनेगा वहीं टीनशेड का सब्जी बाजार जहां पर 96 विक्रेता सब्जी की दुकान लगा सकेंगे। इसी तरह मुर्गी बाजार को उसके पीछे शिफ्ट किया जाएगा। इस अवसर पर भोपाल के मुख्य महाप्रंधक बसंल, अलीराजपुर के डीडीएम नितिन अलोन, संजय सर, अवाम संस्था भाबरा स्टाफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश बोरा, एनआरसीएम शीला शुक्ला, सरपंच सेजल बारिया उप सरपंच हिमसिंह बारिया, बाबू डामोर, गुल्लू रोज, सुपाल नलवाया व बडी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे।