10 वी में 87.93 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण, हर्ष ललित राठौड़ व कमलेश मंडलोई 93.4 प्रतिशत प्राप्त कर रहे टॉप पर, 12वीं का परीक्षा परिणाम 88.29

- Advertisement -

विजय मालवी, खट्टाली

संस्था शासकीय उ मा विद्यालय खट्टाली का परीक्षा परिणाम पूर्व वर्षो के भांति इस वर्ष भी श्रेष्ठ रंहा।गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को पीछे छोड़ते हुवे कक्षा 10 वी में 87.93 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुवे जो कि गत वर्ष से 1 प्रतिशत अधिक है।10 वी में संस्था में हर्ष ललित राठौड़ एवं कमलेश लाल सिंह मंडलोई कुल 467 अंक प्राप्त कर 93.4 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप में संयुक्त रूप से बराबर रहे। कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम 88.29
रंहा,जो कि गतवर्ष से 24 प्रतिशत अधिक है। कक्षा 12 वी में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 99.3 रंहा । विज्ञान संकाय में संस्था में कु दर्शनी मनोज मेहता 72.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में सर्वोच्च स्थान ने प्राप्त किया। कृषि संकाय में संस्था का परिणाम 85 .54 प्रतिशत रंहा । कर्षि संकाय में निखिल पिता संजय शर्मा ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कला संकाय का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रंहा। कला संकाय में अफजल पिता गफार ने 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त संस्था में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर संस्था परिवार एवं परीक्षा में सफल हुवे बच्चो को बीईओ श्री नवीन श्रीवास्तव ,बीआरसी प्रवीण प्रजापत, संस्था प्राचार्य कुंवर सिंह धारवे एवं समाजजनों ने बधाई प्रेषित की ।