हिंदू जानजाति संगठन ने नेमावर हत्याकांड पर जताया विरोध,, जिलाध्यक्ष ने कहा प्रशासन की नाकामी से हमारी बहन बेटी सुरक्षित नहीं

May

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के चांदपुर क्षेत्र मेंआज हिंदू युवा जनजाति संगठन व चांदपुर क्षेत्र के आसपास के गणमान्य नागरिक ने देवास जिले के नेमावर में हुए कासते परिवार के 5 सदस्य के साथ हुए जघन्य हत्याकांड को श्रद्धांजलि दी हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष रोशन पचाया ने बताया कि प्रशासन की नाकामी की वजह से दिन प्रतिदिन घटना बढ़ती जा रही है जिससे हमारी बहन बेटी सुरक्षित नहीं हो पा रही है हमें हमारी समाज की आवाज बनना होगा और कोई भी ऐसी घटना होती हो तो तुरंत शिकायत करें और उस मामले को उजागर करें जिससे ऐसी हैवानियत करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे समाज में बहुत आक्रोश है ।सामाजिक कार्यकर्ता कादुु डुडवे ने बताया कि प्रशासन की नाकामी की वजह से इतने दिन घटना अंजाम देता रहा और प्रशासन चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे उजागर नहीं होने दिया और साथ में राजनीतिक षड्यंत्र भी रचा गया बे प्रशासन से अपील करी कि इन हत्याकांड में शामिल आरोपी को फांसी दे ।इस कार्यक्रम में उपस्थित हिंदू युवा जनजाती संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन  पचाया , जिला सह संगठन मंत्री मुकाम जी पटेल ,जिला कार्यालय मंत्री नरेंद्र भिंडे ,चांदपुर मंडल के उपाध्यक्ष गणेश भिंडे सीलदार चौहान, कोषाध्यक्ष हरीश जी भिंडे भगत डुडवे ,रितेश पचाया, विक्रम चौहान ,अल्पेश वरिया ,अरुण जयसवाल ,जाजु जयसवाल ,आयुष भिंडे ,इंद्रजीत पचाया ,गोल्डी पचाया कैलाश भिंडे ,संजय भिंडे ,विकास भिंडे ,रायमल भिंडे ,अरविंद चौहान सामाजिक कार्यकर्ता कादु डुडवे पारसिंह चौहान ,निलेश चौहान, गिलधर भिंडे आदि उपस्थित थेl