हिंदू जनजाति संगठन की जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों ने दी जान हथेली पर रख कार्य करने की नसीहत

- Advertisement -

झाबुआ से दीपेश प्रजापति

 हिंदू युवा जनजाति संगठन की जिला बैठक ग्राम आंबा शिव मंदिर पर रखी गई जिसमें संगठन के प्रमुख श्री कमल जी डामोर एवं श्री प्रेम सिंह डामोर एवं श्री कैलाश सहलौद जिला अध्यक्ष कमलेश मावी उपस्थित थे संगठन के प्रमुख ने बताया कि हम युवाओं को एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए आगे आना है और समाज धर्म और देश के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य करने की जरूरत है आज वामपंथी लोग देश और समाज को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं युवाओं से आवान किया है कि अगर युवा एकजुट हो गए तो इस जिले से ईसाई मिशनरी एवं वामपंथी लोगों को भगा कर ही छोड़ेंगे श्री प्रेम सिंह डामोर ने बताया कि हमको अपने हक और अधिकार के लिए युवाओं को एकजुट होने की जरूरत है और उन्होंने जनजाति समाज के लिए बना गया सविधान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं षड्यंत्र रचने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया एवं बताया कि किसी भी कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है हम संवैधानिक तरीके से लड़कर ईसाई मिशनरियों को अपने जिले से भगा देंगे धार जिला अध्यक्ष सुनील वसुनिया भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया जिला अध्यक्ष कमलेश मावी ने बताया कि संगठन के विस्तार को लेकर गांव गांव में गांव प्रमुख बनाना है एवं आगामी कार्यक्रम के लिए 15 नवंबर को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए युवाओं से आवान किया है और प्रत्येक गांव में बाबा देव सावन माता खेड़ापति हनुमान आदि देवताओं की पूजा जनजाति समाज के द्वारा ही की जाती है परंतु फिर भी कुछ समाज विरोधी लोग कहते हैं कि आदिवासी समाज हिंदू नहीं है आखिर कैसे आदि अनादि काल से जनजाति समाज राम राम बोल कर आया है जनजाति समाज ही असली हिंदू है जो लोग बोलते हैं कि आदिवासियों का कोई भगवान नहीं है ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है युवाओं से आह्वान किया है कि हमने अपने समाज उत्थान देश के लिए धर्म के लिए संवैधानिक प्रावधानों का प्रयोग करते हुई है अपनी लड़ाई लड़ना है उपाध्यक्ष कैलाश चौहान जिला मीडिया प्रभारी जेमाल मेडा अल्केश रावत सरपंच सज्जन सिंह अमलियार राम सिंह भूरिया दिनेश गामड़ प्रकाश मेडा विजय मेडा भारत मेंडा रामचंद्र कटारा सुखराम मीणा पूनम सिंह वसुनिया रायमल पारगी एवं सभी जिले के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालन राजु बारिया ने किया आभार श्री कमल जी डामोर ने किया[