हादसों को न्योता देता जर्जर सरकारी स्कूली भवन, नौनिहाल डारे के साये में पढऩे को मजबूर

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल बड़ी खट्टाली का भवन जर्जर अवस्था में है। इस कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय का निर्माण 25 अगस्त 1977 को हुआ था। पूर्व में भी स्कूल द्वारा इस जर्जर भवन की शिकायत बीआरसी कार्यालय में कर चुके हैं। मगर आज तक इस भवन का नवीन निर्माण नहीं हो रहा है। कई माह से स्कूल की जर्जर हालत के मुआयने को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाया हुआ है। जर्जर अवस्था के चलते किसी भी समय हादसा हो सकता है। इसके चलते स्कूल प्रबंधन ने उन पर स्थायी रूप से ताला लगा दिया है। वर्षों से मरम्मत नहीं होने के कारण स्कूल की ऐसी स्थिति हुई हैं। विद्यार्थियों के अभिभावक न सिर्फ स्कूलों में सुविधाओं के अभाव के चलते परेशान हैंए बल्कि भवनों की खस्ता हालत ने भी उन्हें चिंता में डाल दिया हैं। जिससे नौनीहालों की मजबूरी हैं कि वो ऐसी जर्जर स्कूल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
जर्जर भवन के समीप ही बच्चे खेलते हैं.
कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में कुल छात्राओं की संख्या 250 से 300 के लगभग है वह वही स्कूल के समीप ही खेल ग्राउंड है जहां पर यह जर्जर भवन है। यहीं पर छात्राएं खेलती रहती है इस स्थिति में कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में जब इस प्रतिनिधि ने संस्था प्रभारी प्रमोद शर्मा एवं स्टाफ से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमने जिले में वह विकास खंड स्तर पर दो बार जर्जर भवन की शिकायत दर्ज करवाई है मगर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई