हमारी लड़ाई नई रेत नीति के खिलाफ है, ना कि प्रदेश सरकार के खिलाफ – महेश पटेल

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आलीराजपुर में गत शुक्रवार को जिले के जोबट में भाजपा नेताओं द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने भाजपा नेताओ पर पलटवार करते हुवे कहा कि हमारी लड़ाई प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई रेत नीति के खिलाफ है, ना कि प्रदेश सरकार से है। हम चाहते है, कि प्रदेश सरकार उक्त नई रेत निती को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो मे संशोधन कर पुरानी निती को लागु करे। भाजपा ने कभी भी आदिवासी व गरीब वर्गो के हित के लिए लडाई नही लडी, जबकि भाजपा को दलगत राजनिती से ऊपर उठकर गरीब वर्गो ओर छोटे-छोटे रेत का कारोबार करने वालो का साथ देना चाहिए। हम उनके हक, अधिकार ओर रोजगार के लिए सरकार से लड़ाई जारी रखेगे। श्री पटेल ने बताया कि हमने रेत बचाओ आंदोलन समिति के तत्वाधान मे दलगत राजनिती से हटकर विगत दिनो धरना-प्रदर्शन किया। ताकि गरीब वर्गो को उनका रोजगार मिल सके। इस धरना-प्रदर्शन मे सभी राजनितिक दल के लोग शामिल हुए थे। श्री पटेल ने बताया कि मप्र में जबसे कांग्रेस की सरकार आई है, तब से मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ महीनों में ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी ओर नीतिगत फैसले लिए, जिससे आम जनता सहित गरीब वर्ग लाभान्वित हो रहा है। यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आठ माह के कार्यकाल मे उपलब्धियो तथा जनहितकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन ओर सरकार द्वारा वचन-पत्र अनुसार एक के बाद एक वादे पूरे करने मे जुटी हुई है। सरकार प्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर आमजनो को लाभ पहुंचा रही है। मप्र सरकार ने किसानों का कर्जा माफी कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। वही मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना, पेंशन राशी योजनाओ में पूर्व की प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही राशि को प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर दुगनी राशी कर दिया है, जो जनहित में सराहनिय प्रयास है। पटेल ने बताया कि शिक्षकों को उनकी पसंद की वरीयता अनुसार स्थानांतरित करने के निर्णय से प्रदेश के हजारों शिक्षको के जीवन मे खुशहाली का संचार हो रहा है। श्री पटेल ने भाजपा नेताओ से आग्रह किया है, कि वह दलगत राजनिती से परे हटकर गरीब वर्गो एव रेत कारोबार से जुडे मंझले व्याापारियो के बारे मे सोचे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।