हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे धार्मिक आयोजन, जुटेंगे हजारों भक्त

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में कल हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें गोपाल गौशाला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा एवं रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि नानपुर के आसपास सभी मंदिरों में आदिवासी ग्रामीण भक्त अपनी अपनी श्रद्धा से जन्मोत्सव मनाते हैं। वह मंदिर के साथ सज्जा का रंग रोगन कर चौला भी चढ़ाया जाता है जिसमें फाटा हनुमान मंदिर नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर विद्या मंदिर में भी भंडारा रखा गया है। राजावट हनुमा मंदिर में भी महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। समिति के सदस्य जितेंद्र वाणी, गिरीश वाणी, सुरेशचंद्र वाणी, रामचंद्र वाणी, रणछोड़ राठौर, जितेंद्र वाणी आदि ने मंदिर में कल होने जा रहे हैं। भंडारे को लेकर ग्राम में मुनादी करा कर बड़ी उत्साह के साथ हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बताया जाता है खेड़ापति हनुमान जो कि प्राचीन मंदिर है तथा गोपाल गौशाला के पास में बना हुआ है जिससे आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जन भी मन्नत मांगने के लिए आते हैं। वह आज अखंड रामायण पाठ किया जाएगा सुबह आरती कर भंडारा किया जाएगा।
)