हजारों किमी की साइकिल यात्रा कर भ्रष्टाचार के खिलाफ दे रहे देशवासियों को संदेश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
img-20161115-wa0028श्योपुर का एक शिक्षक को पद से वंचित करने के चलते देश भ्रमण पर निकल पड़े और वे आजाद कुटिया पहुंचकर श्रद्धांजलि भ्रष्टाचार की जंग को लेकर निकले साइकिल से गुजरात राज्य में प्रवेश कर जाएंगे। स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कुछ दिन स्कूल नहीं जाने पर हुई कार्रवाई से आहत एक शिक्षक ने भ्रष्टाचार के लिए जंग छेड़ दी है और देश की सडक़ों पर पिछले एक वर्ष से हाथ में तिरगा लिए साइकिल पर सवार होकर लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का अलख जगा रहे हैं। यह कहानी है मप्र के श्योपुर जिले के रहने वाले चोथमल गुप्ता की, जो एक वर्ष से भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल पर भ्रमण कर रहे हैं, जो दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के 40 जिले घूमते हुए, इंदौर, झाबुआ-राणापुर होते हुए मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचे, जहां नए बाजार में उनका स्वागत किया और इसके बाद शिक्षक गुप्ता आजाद की कुटिया पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। आज वे दाहोद गुजरात के लिये रवाना होंगे, जो पूरा गुजरात राज्य का भ्रमण करेंगे, वे अब तक 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। गुप्ता ने बताया कि वे श्योपुर के हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक थे, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे कुछ दिन स्कूल नहीं जा सके। मामले में जांच की गई और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने वर्ष 2007 की जांच रिपोर्ट छिपाते हुए उन्हें सेवा से वंचित कर दिया। अफसरशाही की मनमानी के विरोध में उन्होंने 31 मार्च 2015 अनिश्चितकाल तिरंगा यात्रा शुरू की और फिर देश भ्रमण पर निकल पड़े। गुप्ता प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर साइकिल से यात्रा तय कर अपनी व्यथा बताते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लडऩे का संदेश दे रहे हैं और जब से घर से निकले है तब से सभी का प्रेम मिलने के चलते आज तक उन्हें घर परिवार की याद तक नहीं आई। यहां से वे गुजरात राज्य में प्रवेश कर केरल-कर्नाटक से कन्या कुमारी पहुचेंगे वहां से गुप्ता दक्षिण राज्य से होते हुए उड़ीसा-बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तप्रदेश, हरियाणा से दिल्ली पहुंच कर, राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे जहां वे राष्ट्रपति को देश में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंप अपनी संदेश यात्रा को समाप्त करेंगे।