स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक आने से क्षेत्रवासियों में हर्ष

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे नानपुर में आखिरकार शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकित्सकों ने पदभार संभाला। गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में शुमार नानपुर में डॉक्टरों के नहीं होने से क्षेत्रवासियों काफी परेशान थे। इस दौरान डॉक्टरों की पदस्थापना के लिए क्षेत्रावासियों ने चक्काजाम भी किया व स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया। स्वास्थ्य महकमे इसको लेकर डॉक्टरों की अस्थाई नियुक्ति की है। डॉ. प्रीतिबाला व डॉ. वरुण सराफ ने बताया कि हफ्ते में शुक्रवार व शनिवार को मरीजों का चेकअप करेंगे। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डॉक्टरों की पदस्थापना नहीं होने से मरीजों की समस्याओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हुआ, क्योंकि हर सप्ताह डॉक्टर अलग-अलग आएंगे जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में संशय बना हुआ। इसी के साथ स्थाई समाधान नहीं होने से जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में करने की मांग की है। इस संबंध में सीएमएचओ अलीराजपुर डॉ धोके ने बताया कि वे स्वयं स्वास्थ्य केंद्र नानपुर में मॉनिटरिंग करेंगे और स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की कमी व समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा।