युवा रक्तदान समिति उमराली के सहयोग से शिवगंगा की बैठक संपन्न

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली
कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सामाजिक जन जागरूकता एवं वैक्सीनेशन से ही बचाव संभव शिवगंगा झाबुआ। शिवगंगा झाबुआ द्वारा झाबुआ जिले के साथ-साथ अलीराजपुर जिले के 225 गांव में कोरोना मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है गांव-गांव में जागरूकता के अभाव में ग्रामीणों , आम जनों में तरह-तरह की भ्रांतियां अफवाहे चल रही है आमजन मै निराशा का माहोल है शिवगंगा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव घर-घर जाकर सामाजिक जागरण कर परिवार से संवाद स्थापित कर युवाओं को कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण एवं वैक्सीनेशन को लेकर चल रही अफवाहों को दूर कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का काम किया इसी क्रम में आज सोंडवा विकासखंड के उमराली गांव में सामाजिक कार्यकर्ता श्री कादू सिंह डुडवे के प्रयासों से 18 गांव से 35 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर 325 मेडिकल किट का वितरण किया गया, कार्यकर्ताओं को शिवगंगा झाबुआ की टीम राजाराम कटारा शिवम बिलोरे सुरेश जी , कादु सिंह डुडवे ने प्रशिक्षण दिया, इस प्रशिक्षण मे, सिरला खरत, विरेंद्र खरत ,दिता ससत्या, राकेश जी, महेंद्र खरत का युवा रक्तदान समिति उमराली का विशेष सहयोग रहा।