सेवा निवृत्त हुए पटेल, स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

- Advertisement -

ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट
आजाद नगर भाबरा। आदिम जाति सैवा सहकारी संस्था आजाद नगर भाबरा के ब्रांच मेनेजर जी एस पटेल आज सेवा निवृत्त होने पर ज़िले के सम्बन्धित विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने साफा बांधकर फुलमाला, शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह तीर कमान देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर मंच पर पटेल के परिजनों का भी संस्था द्वारा पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत किया गया ‌ ‌इस अवसर पर सेवा निवृत्त हुए जीएस पटेल ने कहा कि 1982 मे जब से नोकरी पर लगा तब से लेकर आज तक मेने किसी के काम को लेकर मना नहीं किया जो मेरे सम्बंधित काम था वो मेने किया । कभी किसी भी कर्मचारी को बेवजह परेशान नहीं किया । साथ ही कहा की 41 वर्ष 13 दिन की नोकरी में कभी विभागीय आरोप पत्र या किसी की शिकायत का मौका नहीं आने दिया जो मेरे जीवन आज विभागीय अधिकारीयों व कमचारियों द्वारा आज जो मान-सम्मान दिया है उसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जोबट के महिपाल राणावत ने जीएस पटेल कि प्रशंसा करते हुए कहा कि पटेल ने हमें हमेशा मागदर्शन दिया है । आज हमारे बीच से विदाई ले रहे हैं । पीएस मुनिया ने कहा की जिस तरह से जीएस पटेल ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम किया वे से ही अब परिवार के साथ भी ऐसे ही अपना जीवन गुजारने को कहा साथ ही राजेश राठौर ने कहा कि जीएस पटेल ब्राच मेनेजर के पद पर आजाद नगर भाबरा , उमराली , कट्ठीवाड़ा , कल्याणपुर , जोबट , रानापुर में रहकर अपनी सेवा देने वाले पटेल ने सभी कर्मचारियों से तालमेल बेठा कर काम किया । साथ ही उत्कृष्ट वसूली के लिए प्रथम पुरस्कार भी हासिल किया ।


इस अवसर पर सुरेशचंद्र वाघे ,राजेश जोशी , एन एस तोमर , पीएस डावर , जेएस सोलंकी , मेनेजर‌ केलाश‌ काईथ , केएस गाडरिया , शैलेन्द्र सिंह व राजेश वाघेला ने भी पटेल के सेवानिवृत्त पर सम्बोधित किया । इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा , महेन्द्र राठोड़ , जगदीश पंचाल , गिरधारी राठोड़ , आजाद खान , विजय नासा , गुलाब सिंह निनामा , अर्जुन सिंह हाड़ा ने जीएस पटेल का स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और पटेल से आगे भी इस तरह सभी को मार्गदर्शन देते रहने की बात कही । इस अवसर आजाद नगर भाबरा , जोबट , कट्ठीवाड़ा , आलीराजपुर व सोंडवा ब्रांच के सभी कर्मचारी अधिकारी विशेष रूप से मोजूद थे।