सुदूर अंचल के ग्रामीणों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री दत्तीगांव व बड़वानी-खरगोन सांसद पटेल, प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
आज चन्द्र शेखर आजाद नगर भाबरा क्षेत्र में जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ने सेजावाडा, बड़ा खुटाजा व झोतराडा का दौरा कर ग्रामीणों को शासन की मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व योजनाओं का लाभ लेने को कहा। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए आजाद नगर भाबरा क्षैत्र में जनप्रतिनिधियों का आना जाना प्रारम्भ हो गया है। जिसके चलते आज जिला प्रभारी मंत्री राजवर्र्धन दत्तीगांव, बड़वानी-खरगोन सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष धार मालती मोहन पटेल ने सेजावाडा, बडा खुटाजा व झोतराडा में जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें राजवर्धन दत्तीगांव ने कहा की आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेकों योजनाएं चला रखी है जिसमे खासकर महिलाओं के प्रसव से लेकर बच्चों की पढ़ाई व शादी तक करवाने की योजना बना रखी है। इन योजनाओं का लाभ आगे आकर आप लोगों को लेना चाहिए । साथ ही बड़वानी खरगोन सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा की आज जब से मप्र में भाजपा की सरकार आई है। तब से मप्र मे विकास होता दिख रहा है। बिजली, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में शिवराज सरकार ने हर गांव शहरों में काम किया है। साथ ही धार जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल ने कहा की केन्द्र व राज्य की भाजपा की सरकार ने गरीब तबके के परिवार को हर सम्भव मदद कर रही है। आज अनाज एक रूपये किलो में सोसाइटी में मिल रहा है। वहीं जिन परिवारों के कच्चे मकान हे उन परिवारों को पक्के मकान दे रही हे ताकी वह भी पक्की छत के नीचे रह सके।

‌इन होने भी किया सम्बोधित ‌ ‌

इस अवसर पर थांदला विधायक कलसिग भाबर व भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमसिंह सोलंकी झाबुआ , राकेश अग्रवाल , अजय जेयसवाल ने भी सम्बोधित किया। ‌

ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री , सांसद को बांधी राखी ‌ ‌

बडा खुटाजा में बड़ी संख्या में मंत्री राजवधन दत्तीगाव व सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के स्वागत में आई महिलाओं ने तिलक लगाकर राखी बांधी । साथ ही सभा में आई सभी महिलाओं को साड़ीया देकर सभी महिलाओं का सम्मान किया और आशिर्वाद लिया ‌इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल , पुव विधायक थांदला कलसिग भाबर , पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर, सोमसिंह सोलंकी , पुवॅ जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , अजय जेयसवाल , रमण लाल चौहान , जितेन्द्र पंचाल आदि विशेष रूप से मोजुद थे