सीएए के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा में शामिल हए हजारों नागरिक

- Advertisement -

आंबुआ :- भारत सरकार द्वारा सीएए कानून लागू करने को लेकर सभी जगह विरोध एवं समर्थन चल रहा है । इसको लेकर आम्बुआ मे गत दिनो मुस्लिम समाज एवं बोहरा समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द कर विरोध स्वरूप रैली निकालकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया था। उसके बाद रविवार को हिन्दु समाज के लोगो ने भी तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें ग्रामीण अंचलों सहित अाम्बुआ-बोरझाड़ नगर कि बड़ी संख्या मे महिलाओ एवं पुरुषों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में हजारों लोग हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जैसे नारे लगाते हुवे दौ सौ मीटर तिरंगा लेकर यात्रा के साथ चल रहे थे ।यात्रा में जोबट, अलीराजपुर, भाबरा सहित कई नगर के लोग शामिल हुए।
सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा जुलूस स्थानीय राम मंदिर शंकरगढ से प्रारंभ कर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुर्ण: राम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समापन हुआ । समापन के पुर्व राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद खिचड़ी की प्रसादी वितरण किया गया।

पुलिस प्रशासन की माकुल व्यवस्था रही 

इस तिरंगा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई थी ।जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावा जोबट भाबरा, नानपुर, अलीराजपुर सहित डीआरपी लाइन के पुलिस प्रशासन यात्रा के साथ सुरक्षा की दृष्टि से चल रहे थे।