सिवनी में दो आदिवासियों की हत्या की निंदा करते हुए विधायक पटेल ने सीबीआई जांच की मांग की

- Advertisement -

आलीराजपुर।  प्रदेश के सिवनी में मंगलवार को गोमांस तस्करी के शक में 3 आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया इसमें दो आदिवासी लोगों की दुखद मौत हो गई। सिवनी जिले के बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता है। विधायक मुकेश पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठन आदिवासी समाज के इन युवकों की हत्या में कथित रूप से शामिल है। इस संपूर्ण मामले की सीबीआई और उच्च स्तरीय जांच आयोग से निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

पटेल इससे पूर्व नेमावर हत्याकांड व नीमच जिले में एक आदिवासी युवक को पिकअप वाहन से घसीट कर हत्या कर दी गई थी। प्रदेश के आदिवासियों के शोषण में भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठन लगे हुए हैं। आदिवासियों की सरेआम हत्या होने के बावजूद भी पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। विधायक पटेल ने प्रधानमंत्री से इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए शिवराज सरकार को आदिवासियों के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की है।