साइबर सेल की टीम ने ताबड़तोड़ की कार्रवाई 36 घंटे में नाबालिग आरोपी के चंगुल से छुड़कर परिजनों को सौंपा

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
12 अक्टूबर को उम्दा के भूरिया कुआं फलिया की निर्मला पति शेर सिंह रावत ने नानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी के 29 सितंबर को मेरी लड़की जिसकी आयु 14 वर्ष की है वह जोबट में समान खरीदने के लिए गई थी फिर उसके बाद शाम तक लड़की घर वापस घर नहीं लौटी। जब इस घटना की जानकारी मिलते नानपुर थाना प्रभारी मोहन डावने इसे गंभीरता से लेकर टीम गठित कर व छानबीन शुरू कर दी और अपने सूचना तंत्र और साइबर की मदद से 36घंटे में लड़की को गुना जिले से नानपुर थाने ले आए। इस पर थाना प्रभारी डावर ने बताया कि आरोपी जिसकी नाम शंकर केसर सिंह जमरा जिसकी उम्र 30 वर्ष की है वह रहने वाला ग्राम पंचायत बेटवासा का है वह लड़की को बहला-फुसलाकर साथ में भगा ले गया था जिसमें आरोपी का साथ देने वाला उसका जीजा भी शामिल था दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और लड़की को उसके माता.पिता को सौंप दिया गया।
एसपी विपुल श्रीवास्तव व थाना प्रभारी के इस कार्य को देखते हुए लड़की के परिजनों ने धन्यवाद दिया। इस कार्य में प्रधान आरक्षक भैरव सिंह, आरक्षक गजेंद्र, महिला आरक्षक वर्षा का विशेष योगदान रहा।