सहकारिता सप्ताह में बोले विधायक कांतिलाल भूरिया, जिलेभर में सहकारिता द्वारा चलाए जा रहे सराहनीय

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क
14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित सहकारी सप्ताह अन्तर्गत आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य रूप से झाबुआ के नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष कल्पना भूरिया, डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला प्रतिनिधि राजेश डामोर, बैंक के पूर्व संचालक मानसिंह मेडा, उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ अम्बरीश वैद्य, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएनयादव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। साथ ही आज नेहरूजी की जयंती होने से उनके चित्र पर भी माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की अगली कडी मे सहकारी ध्वज का ध्वजारोहण किया गया एवं सहकारी गीत का गायन भी सामूहिक रूप से किया गया ।

इसके पश्चात बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यादवद्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। इसके बाद बैंक के समस्त अधिकारी/कर्मचारीरियों, सहकारिता विभाग के अधिकारी -कर्मचारी द्वारा पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि आज नेहरूजी की जयंती है। नेहरूजी द्वारा हरित क्रांति लाई थी। वे बच्चो से बहुत स्नेह रखते थे, वे अपना जन्मदिन बच्चो के बीच मे ही मनाते थे। इसी कारण आज के दिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। उनकी याद एवं उनके सपने हमारे साथ है। सहकारिता के उत्पति पर प्रकाश डाला । उनके द्वारा कहा कि कॉ-आपरेटिव मूवमेंट की शुरूआत मैनचेस्टर से हुई थी जिसमे एक समूह बनाकर कार्य किया गया, जो बाद मे बहुत विस्तृत रूप मे सम्पूर्ण विश्व में फैल गया। उनके द्वारा कहा कि हमने बैंक के विकास के लिये बहुत कार्य किये है, जिससे बैंक आज भी लाभ मे है । प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भी झाबुआ को गोद लिया है एवं छिंदवाडा मॉडल के तर्ज पर झाबुआ का विकास किया जाएगा। पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि हमारी सहकारी संस्थाएं खेती किसानो से जुडी हुई । किसानों को खाद, खाघान्न, बीज, एवं ऋण वितरण कर लाभांवित करती है उनके द्वारा कहा कि नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले मे बहुत विकासात्मक कार्य किये है।वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष कल्पना भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ से हमारा काफी समय से जुडाव है। महिलाओ के विकास के लिये महिला नागरिक बैंक की स्थापना की गई जिससे महिलाओ को आवष्यकतानुसार ऋण वितरण किया जाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। डॉ.विक्रांत भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि ग्रामीण क्षैत्रो मे सहकारी संस्थाओं का किसानों के विकास मे बहुत बडा योगदान है । बैंक एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा कहा कि छोटे व्यवसाय/छोटे कारीगर एवं लघु किसानों के उत्थान के लिये समुचित प्रयास किये जाना चाहिए। उपायुक्त सहकारिता जिला झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि नेहरूजी के जन्म दिवस के सुअवसर पर हमारे द्वारा सहकारी सप्ताह का आयोजन वर्षो से किया जा रहा है। जिला सहकारी संघ के कार्यो पर प्रकाष डाला। साथ ही कहा कि बैंक एवं संस्थाओं द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ किसानो तक पहुंचाने के लिये भरसक प्रयास किय जाते है किन्तु शासकीय डिपाजिट बैंक को नहीं मिलती है, जो मिलना चाहिए।

महिला नागरिक सहकारी को भी आधुनिक बैंक बनाये जाने की बात कही । साथ ही उनके द्वारा कहा की सहकारिता पर एक पुस्तक तैयार की जाकर विमोचन किया जाना चाहिए। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यादव द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि सहकारिता शब्द पांच अक्षर से बना है । सहकारिता के बिना कोई भी कार्य किया जाना आसान नहीं होता है। आज का विषय ग्रामीण क्षैत्र मे सहकारिता के माध्यम से नवाचार किया जाना है। आज की आवश्यकता है कि ग्रामीण क्षैत्र मे समूहो का गठन कर क्षैत्र की आवश्यकतानुसार समिति गठित कर विकास कार्य किये जाना चाहिये।इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारी/कर्मचारी गण, समस्त शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं संस्था प्रबंधक, मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशीला डामोर एवं आभार प्रदर्शन मनोज कोठारी द्वारा किया गया ।

)