सब्जी मंडी के स्थान परिवर्तन को लेकर सब्जी विक्रेता व फुटकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

Piyush Chandel, अलीराजपुर

नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलीराजपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार का स्थान परिवर्तन कर स्थानीय फतेह क्लब भवन प्रांगण में स्थानांतरित करने को लेकर आज अलीराजपुर के सब्जी विक्रेताओं तथा अन्य फुटकर व्यापारियों ने जिला कलेक्टर, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अलीराजपुर के छोटे और फुटकर व्यापारी साप्ताहिक हाट बाजार में बरसों से अलीराजपुर के महात्मा गांधी मार्ग और प्रतापगंज मार्ग पर अपनी दुकाने लगाते आ रहे है। यहां बैठने और दुकान लगाने का नगरपालिका द्वारा प्रतिदिन का 10 रुपए शुल्क भी लिया जाता है जिसकी रसीद नहीं दी जाती है। नगर पालिका परिषद ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से प्रस्ताव पारित कर साप्ताहिक हाट बाजार का स्थान परिवर्तित कर दिया जिसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। ज्ञापन में पुलिस पर भी यह आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा महिलाओं, बच्चों व व्यापारियों के साथ डंडो से मारपीट की गई, जिससे कुछ लोगो को गंभीर चोटे आई है और कुछ निर्दोष और बेकसूर लोगों को जबरन थाने में बैठा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद जबरन हमें धमकाया गया कि यदि फतेह क्लब भवन के प्रांगण में दुकान नहीं लगाई तो तुम्हें झूठे केस में अंदर कर देंगे। ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि उक्त प्रांगण में पर्याप्त जगह नही है तथा यहां सभी व्यापारी अपनी दुकान नही लगा सकते है। साथ ही उक्त प्रांगण के पास ही खंडवा बड़ौदा मार्ग होने से अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं। इसके साथ ही ज्ञापन में यह निवेदन किया गया कि व्यापारियों के साथ मारपीट करने वाली पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जिन व्यापारियों को थाने में बिठाया गया है उनको जल्दी से छोड़ा जाए तथा साप्ताहिक हाट बाजार का स्थान पूर्ववत रखा जाए। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा पारित किए गए इस प्रस्ताव का नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा भी विरोध किया गया था और प्रशासन के इस निर्णय को कोर्ट के आदेश की अवमानना बताया था। कोर्ट का आदेश हैं कि उक्त जमीन पर केवल खेल गतिविधियां ही संचालित की जाएगी।