सडक़ों की दयनीय स्थिति से राहगीर मुसीबत में

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
सरकार का प्रथम उद्देश्य है कि हर गांव-गांव में सडक़े हो हर गांव सीधे नगर या शहरों से जुड़े मगर सडक़ों की दयनीय जर्जर स्थिति के चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, स्थित पर नजर डाले तो जोबट विधानसभा के वर्तमान विधायक माधौसिंह डावर के गृह नगर चन्द्रशैखर आजाद नगर तक आनेजाने की सडक़ो की हालत बड़ी दयनीय है। चन्द्र शेखर आजाद नगर जाने के लिये चाहे आम्बुआ-सेजावाड़ा से कठ्ठीवाड़ा-बरझर से कही से भी आने-जाने की सडक़ हो, जर्जर होकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है, जबकि अपने क्षेत्र में सक्रियता से विकास कार्यो को करवाने में हरसंभव प्रयास करते रहते है। मगर अपने गृह नगर तक जाने की सडक़ों को नहीं बनवा पा रहे है जबकि उक्त सडक़ निर्माण का कार्य स्वीकृत है। यही हाल है जोबट क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री सुलोचना रावत के गृह गांव कानाकाकड़ के लिए आने जाने का जहां पर कही से भी उदयगढ़, बोरझाड़, भाबरा कही से भी जाओ मगर सभी जगहो की सडक़ों की हालत बहुत ही खराब है। हाल ही में बोरझाड़ से जुवारी सडक़ का डामरीकरण किया गया। मगर वह भी नाम मात्र औपचारिकता ही मात्र था। इन दोनो वर्तमान और पूर्व विधायक के गृह नगर क्षेत्र की सडक़ों की हालत देखकर यही कहावत सिद्ध होती है कि कुम्हार फुटी हंडी में ही खाता है।