शौर्ययात्रा में जुटे धर्मावलंबी : केसरिया ध्वज से पटा नगर

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विशाल शौर्ययात्रा निकाली गई जो कालिका मन्दिर, दरगाह मोहल्ले, स्कूल चौराहा, दत्त कॉलोनी, बस स्टैंड से राम मन्दिर होते हुए पुन: कालिका मन्दिर पहुंची। कार्यक्रम के पहले झाबुआ के व नानपुर के आसपास से साधु संतों का सम्मान का सम्मान किया गया। इस दौरान नगर भगवा ध्वज से सराबोर रहा। मंच पर आगमन पश्चात रामलला व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर फूलमालाएं चढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिसद के धर्म प्रचारक प्रमुख खुमसिंह महाराज, प्रान्त कार्यवाहक झाबुआ से सेजगांव से महाराज शिवनाथ, साई मंदिर से महंत पुजारी सुखदेव पांचाल, संगठन मंत्री प्रदीप हटीला, प्रखंड मंत्री बोरझाड़ नानका देवदा, प्रखंड संयोजक गोपाल डावर, जिला मंत्री रामनारायण, जिला सहमंत्री अथितियों का मंच पर फूल मालाओं एवं केसरिया दुपट्टे से ग्राम समिति के राकेश प्रजापत जिला गौरक्षा प्रमुख नानपुर इकाई के अध्यक्ष हितेन्द्र माली, संयोजक बलवंत गवले, दिलीप चौहान, मुकेश मौर्य, गोलू राठौर, अमित लाला, श्याम राठौर एवं सभी बजरंगी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। साथ ही सभी समाज के प्रमुखों का भी अभिनन्दन किया। शौर्य यात्रा में सभी अतिथियों ने उपस्थित धर्मावलंबी को उद्बोधन दिए। शौर्ययात्रा में मछलिया, तीती, मोरफलिया, फाटा, वासकल, मोरासा, राजावत के सैकड़ों की संख्या में वनवासी ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान शौर्ययात्रा का सभी जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वही भारत माता की आरती पंडित कमलेश नागर ने उतारी। यात्रा में भगवान राम की झांकी भी निकाली गई।शौर्ययात्रा में अलीराजपुर तहसीलदार खतेडिया व पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए।