शिक्षक यदि समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हो मुझे कॉल करे : विधायक मुकेश पटेल

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

शिक्षकगण यदि समय पर विद्यालय पर नहीं आए तो विद्यार्थी मुझे काल कर सूचित करे। ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ मैं कार्रवाई करुंगा और उन्हें विद्यालय में समय पर आने के लिए निर्देशित करुंगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार 7 अगस्त को सोंडवा विकासखंड के ग्राम अठ्ठा में स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को निशुल्क साइकल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। विधायक पटेल ने कहा कि शासन की योजना का लाभ आप सभी विद्यार्थियों को मिले यह प्रयास हम सभी कर रहे है। पटेल ने सभी शिक्षकों को विशेष तौर पर निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाने के प्रति गंभीरता रखे और अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष से बेहतर करते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिती पर भी ध्यान देवें। पटेल ने विद्यार्थियों से कहा कि यदि वे वार्षिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे तो उन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कृत करुंगा।प्राचार्य भुवानसिंह डुडवे ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में कक्ष व स्टाफ की कमी का उल्लेख करते हुए उन्हें दूर करने की मांग विधायक पटेल से की। सोंडवा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरदास भाई ने कहा कि कई सालों से अठ्ठा के विद्यालय की समस्याओं के बारे में अफसरों आदि को बताते आ रहे है। किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। गत 15 सालों से हम विपक्ष में थे अब कांग्रेस की सरकार आई है तो विधायकजी आप इस ओर ध्यान देकर यहां की कमियों को दूर करवाईए। आभार कलसिंह ठकराव ने माना।

टूटे ब्लेक बोर्ड व पुस्तकों के अभाव में पढ़ते बच्चें

इसके पूर्व विद्यालय प्रांगण में पहंुच कर विधायक पटेल ने सबसे पहले विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि उन्हें पुस्तकें अभी तक नहीं मिली है। क्लास रुम का ब्लैक बोर्ड भी टूटा फूटा है। कक्षा में फर्नीचर की कमी है इस वजह से समस्याओं के बीच उन्हें अध्यापन कार्य करना पड़ रहा है। इस पर विधायक पटेल ने प्राचार्य डूडवे को तलब कर इस बाबत सवाल किए तो वे बगले झांकने लगें । इस पर विधायक पटेल ने सोंडवा बीईओ को मोबाईल लगाकर स्कूल की समस्या की बात बताई और एक सप्ताह में ही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, सरपंच कविता पराड़, भूतपूर्व सरपंच सुरतान, कांग्रेस कार्यकर्ता रुपला मोरी, मोतेसिंह सरपंच छोटी गेंद्रा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में विधायक ने सभी पात्र हितग्राहियों को साइकलों का वितरण किया।

)