शान्ति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार ने त्योहार में आचार संहिता का पालन करने की दी नसीहत

- Advertisement -

गगन पंचाल@कल्याणपुरा

आदर्श आचार संहिता एव आगामी त्यौहारों को देखते हुए कल्याणपुरा पुलिस प्रसाशन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नायाब तहसीलदार झाबुआ गणपत सिंह डावर ने की। डावर ने कहा कि आचार संहिता का पालन करे गरबा मंडल के सदस्य इस बात का ध्यान रखे कि किसी को भी परेशानी ना हो और धार्मिक आयोजन भी सुचारू रूप से संचालित हो।बैठक में नवदुर्गा उत्सव समिति मण्डल के सदस्यों से जानकारी ली गई । पूरे क्षेत्र में कहा कहा गरबा आयोजन होता है और कैसे होता है । समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में बताया गया वही थानां प्रभारी  केएल डांगी ने कहा कि सभी गरबा समितिया अपने आयोजन को बिना किसी व्यवधान के आयोजित करे ज्यादा ध्वनि वाले यंत्रो का उपयोग 10 बजे बाद ना करे ओर अगर कुछ गलत होता हो तो तुरन्त पुलिस को बताए । हम आपकी सुरक्षा के लिये तत्पर है।बैठक में पूरे थानां क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।

 

)