व्यापारी के मकान में घुसकर 15 लाख की चांदी चुरा ले गए चोर

- Advertisement -

विजय मालवीय, बड़ी खट्‌टाली

ग्राम बड़ी खट्‌टाली में एक के बाद एक तीन घरों में चोरों ने वारदात का प्रयास किया। व्यापारी सुनिल कुमार गणपतलाल राठौर ने बताया उनके घर पर समीप के निर्माणाधीन मकान के ऊपर से चढ़कर चोर अंदर घुसे और नीचे कोठरी में रखी करीब 25 किलो चांदी चुरा ले गए। जिसकी वर्तमान कीमत 15 लाख रुपए है। दूसरी चोरी डाक्टर आयरन बंगाली के यहां हुई। चोर उनके घर की छत पर से घर के अंदर घुसे ओर लॉकर तोड़कर 60 हजार रुपए नकद, 1 सोने का कड़ा 30 हजार रुपए का, 10 हजार रुपए कीचांदी कटाेरियों ले गए। तीसरी चोरी मस्जिद के समीप मुबारिक खत्री के यहां करने के लिए घुसे। लेकिन घर वालों के जाग जाने से वारदात नहीं कर पाए। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, टीआई दिनेश सोलंकी, चौकी प्रभारी रणजीतसिंह मकवाना, सह चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिसौदिया घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीओपी ने बताया मेरा पूरा प्रयास होगा कि उक्त चोरी को जल्द से जल्द ट्रेस कर लिया जाए। घटना से ग्रामीणों में में रोष है। 

मौके पर डॉग स्क्वाड ने पहुंचकर सुराग जुटाए।

चौकी पर स्टाफ की कमी 

ग्राम पंचायत के उपसरपंच मदन लड‌डा, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौर, सरपंच भारत सिंह ने क्षेत्रीय विधायक सुलोचना रावत को दूरभाष पर संपूर्ण घटना की जानकारी दी। साथ ही चौकी पर वर्तमान में स्टाफ की कमी होने की समस्या बताई। इस पर रावत ने कहा वे अतिशीघ्र जिला पुलिस अधीक्षक एवं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा करेगी। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं विधायक रावत से तत्काल चौकी पर स्टाफ वृद्धि की मांग की है।