वोटों की गिनती के लिए प्रशासन की तैयारिया पूर्ण

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट

आजाद नगर पंचायत चुनाव को लेकर कल होने वाली गिनती को लेकर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश के बाद एसडीएम राजेश मेहता ने कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में तैयारी कर ली गई है।  वोटों की गिनती को लेकर आज देर शाम को दल भी पहुंच गया । वही एसपी कार्तिकयन के,  ने आजाद नगर में पर्याप्त  पुलिस बल का माकूल इन्तजाम किया गया है। आजाद नगर पंचायत की गिनती सुबह 9 बजे से ईवीएम मशीन से होने से एक घण्टे के अन्दर अध्यक्ष व पार्षद  के परिणाम आने की सम्भावना है । सभी एजेन्टो को 8 बजे अन्दर ले लिया जायेगा । साथ ही दो कमरों मे अलग अलग वोटों की गिनती का कार्य होगा । पहले कमरे मे वार्ड 1 से वार्ड 7 तक व दूसरे कमरे मे वार्ड 8 से वार्ड 15 तक की वोटों की गिनती की जायेगी । एक कक्ष मे दोनों कक्षों मे होने वाली गिनती का टोटल रूझान के लिये कम्प्यूटर कक्ष बनाया गया है जो अधिकारियों की देखरेख मे मतों का टोटल आंकड़ा दर्ज होगा जो मतगणना केन्द्र मे जाने वाले कोई भी व्यक्ति के पास मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी । परिणाम सुनने के लिये माईक अलाउंस की भी व्यवस्था की गई है।