कोकिन्दा पहाड़ ग्रुप ने मटकी फोड़ जीता 3100 रूपए का पुरस्कार

May

झाबुआ लाइव डेस्क मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मदरानी क्षेत्र के श्री कृष्ण मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए सुबह से ही कई श्रद्धालु मन्दिर पर दर्शन करने पहुचे इसके पश्चात् आज रात्री में मटकी फोड कार्यक्रम रखा जिसमे दूर दराज से आये हजारो श्रद्धालुओं ने मटकी फोड़ देखि जिसमे मदरानी में मटकी 21 फीट उंची बंधी गयी थी और मोरझरी के कोकिन्दा पहाड़ ग्रुप द्वरा मटकी फोड़ी गयी जिसमे अध्यक्ष नेवा डामोर को 3100 रूपये का श्री कृष्ण मन्दिर समिति द्वारा इनाम पुरुस्कृत किया गया ।इसके बाद पण्डित प्रवीण बट्ट द्वरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी द्वारा बताया गया की
भारतीय धर्म-शास्त्रों में एक बात कही गई है कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेते हैं और पापों से विश्व को मुक्त करवाते हैं। इसी तरह द्वापर युग में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लेकर धरती को कंस नामक पापी राक्षस से मुक्ति दिलाई थी। भगवान कृष्ण के जन्म दिवस को ही हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के पर्व के तौर पर मनाया जाता है। मन्दिर समिति में उपस्थित पंकज जाट ,प्रीतेश गुज्जर ,शंकर प्रजापत,संदीप बेरागी ,राहुल श्रीवास्तव ,हितेन्द्र पंचाल ,बाबूलाल ,बसंत प्रजापत सुरेश पंचाल , आदि मदरानी युवा ग्रुप उपस्थित रहे।