विश्व हाथ धुलाई दिवस पर विद्यार्थियों को हाथ धुलाई के बताए फायदे

- Advertisement -

रक्षित मोदी, छकतला
विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें जनपद शिक्षा केंद्र सोंडवा के बीआरसी भंगगुसिंह तोमर, बीएसी सीएसी एवं एसएमसी के नानजी कनेश सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चौकी छकतला के भूरिया भी उपस्थित थे। अतिथियों ने बच्चों को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरण संबंधित स्वच्छता के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की हाथ धुलाई से होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचाव के नाव के बारे में बताएं साथ ही बच्चों को अपने गांव घर में भी स्वच्छता अपनाने को कहा हाथ धुलाई के विभिन्न तरीकों के अलग अलग फायदे बताएं। कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला में आयोजित इस कार्यक्रम में बालक माध्यमिक विद्यालय छकतला के विद्यार्थियों में भी सहभागिता की कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी अतिथियों ने स्वच्छता के संबंध में चर्चा करते हुए सहभागिता की साथ ही हाथ धुलाई के सभी प्रकार के स्टेप वार हाथ धुलाई से होने वाले फायदों के बारे में बताया।
यूनिसेफ की सहयोगी संस्था
एसीई के जिला समन्वयक पंकज कुमार एवं वॉश चैंपियन राजू टोकरिया के सहयोग से आयोजित ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे के अवसर पर इनके द्वारा स्वच्छता एवं स्वच्छता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही हाथ धुलाई के अलग अलग तरीकों से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में समझाया सभी बच्चों से आव्हान किया गया कि की वे प्रतिदिन खाना-खाने से पहले और सोच जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं सप्ताह में एक दिन नाखून कांटे और इनसे होने वाली बीमारियों से बचें। इस कार्यक्रम में प्राचार्य सीएस बामनिया, जबर सिंह बारिया, विक्रम सिंह डाबर, मोहन सिंह कनेश चंद्रभानु चौधरी, संकुल प्राचार्य सत्येंद्र चावड़ा, सीएसी नरेंद्र कलेश, रविंद्र चौहान, रणछोड़ आवासीय, दीपक तोमर, झमरिया टकराव उपस्थित रहे।