विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के शुभकामनाए संदेश देकर एसएमसी को दिलवाई शपथ

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशो के परिपालन में जनपद शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर द्धारा जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल की प्राथमिक शाला कोटवाल फलिया सेजगांव के प्रांगण में शनिवार को 11 एसएमसी एवं पालको को संयुक्त रुप से क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने एसएमसी सदस्य व पालको को मुख्यमंत्री कमलनाथ, मप्र शिक्षा मंत्री का शुभकामनाए संदेश देते हुए सभी को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, कांग्रेसी नेता राजेन्द्र टवली, सेजगांव पटेल दरयावसिंह, पुटेसिंह, वीरेन्द्रसिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, अध्यापक ओर ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि मप्र मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आदिवासी अंचलों में शिक्षा की बेहतरी को लेकर संकल्पित है। अध्यापकगण मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अंचलों में शत-प्रतिशत परिणाम को लेकर छात्रो की पढाई पर ध्यान देवे। इस दौरान उन्होंने पालको से भी आव्हान किया कि वह अपने बच्चो को स्कुलो मे अध्ययन करने के लिए भेजे। कक्षा 5 व 8 के समस्त छात्र वार्षिक परीक्षा में पास हो। श्री पटेल ने 80ः से अधिक अंक लाने वालो को व्यक्तिगत रूप से पुरष्कृत करने की बात कही। श्री टवली ने परीक्षा की तैयारी पूर्ण मनोयोग से करने व सफल होने की नसीहत दी। एसएमसी अध्यक्ष सर्वश्री राकेश, कैलाश, मूलसिंह, सुभानसिंह, जादूसिंह, जगदीश, रमेश, वेस्ता व उपस्थित पालको ने शाला की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया। बीआरसीसी अविनाश वाघेला ने कक्षा 5 व 8 की डिटेंशन पॉलिसी के बारे मे बताया। कार्यक्रम का संचालन सीएसी मनोहर वाणी ने किया एवं आभार बीईओ सुनीलकुमार दुबे ने माना।